Rajnath Singh Speaks to Madan Sharma: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घायल रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन शर्मा ने की बात, कहा- ऐसे हमले अस्वीकार्य
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शनिवार को रिटायर्ड भारतीय नेवी ऑफिसर मदन शर्मा (Ex-Navy Officer Madan Sharma) से बात की जिनपर मुंबई में शिवसैनिकों ने हमला किया. राजनाथ सिंह ने हमले में घायल रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन शर्मा से उनका हालचाल लिया. रक्षा मंत्री ने उन पर हुए हमले पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए उनके घावों के जल्द ठीक होने की कामना की. रक्षामंत्री ने ट्वीट किया, ''रिटायर्ड नेवल ऑफिसर मदन शर्मा से बात की, जिनपर मुंबई में गुंडों ने हमला किया. उनसे उनका हालचाल लिया. पूर्व सैनिकों पर इस तरह का हमला पूरी तरह अस्वीकार्य और दुखद है. मैं मदन जी को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

बता दें कि शुक्रवार को नौसेना के पूर्व ऑफिसर मदन शर्मा पर कथित तौर पर शिवसेना के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. पुलिस ने हमले के आरोप में शिवसेना नेता कमलेश कदम सहित छह आरोपियों को हिरासत में लिया लेकिन 24 घंटे के भीतर उन्हें जमानत भी दे दी गई.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट:

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह बहुत ही गलत और स्टेट स्पॉन्सर्ड टेरर वाली स्थिति है. उन्होंने कहा, 'मैं अपने ट्वीट से उद्धव जी का ध्यान गुंडाराज की ओर खींचा है. 10 मिनट में 6 आरोपियों को छोड़ दिया गया.'

65 वर्षीय रिटायर्ड नेवी ऑफिसर पर इसलिए हमला किया क्योंकि उन्होंने वॉट्सऐप पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक कार्टून फॉरवर्ड किया था. ट्विटर पर इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग मदन शर्मा  को पीटते दिख रहे हैं. इस मामले में मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन में कमलेश कदम और उनके 8-10 साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.