लखनऊ: वाराणसी में तैनात एक अवर अभियंता को सरकारी नीतियों का विरोध करने औैर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ फेसबुक (Facebook) पर अभद्र का प्रयोग करना उसे भारी पड़ा है. उसके खिलाफ शिकायत मिलने के बाद विभाग की तरफ से कार्रवाई करते हुए उसे निलाबित कर दिया गया है.
उसके निलंबन को लेकर सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वाराणसी में तैनात अवर अभियंता (यांत्रिक) नलकूप खण्ड, प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) को अपने फेसबुक वाल पर प्रधानमंत्री के विरुद्ध अभद्र का इस्तेमाल करने, राजनीतिक दलों के साथ फोटो साझा करने, फेसबुक पर खुद को चकिया विधानसभा के भावी विधायक के रूप में पेश करने और उत्तर प्रदेश तथा केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध करने पर निलंबित कर दिया गया है. यह भी पढ़े: पिता ने फेसबूक पर PM के खिलाफ किया पोस्ट, बेटे ने पुलिस स्टेशन में किया केस
Junior Engineer posted in Varanasi suspended for allegedly posting derogatory comments against PM Narendra Modi and criticising govt policies on Facebook: Official release
— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2020
वहीं जूनियर इंजीनियर को निलंबित करने के बाद पीड़ित का फिलहाल अब तक किसी भी तरह का बयान नहीं हैं.