विदेश की खबरें | नेपाल में कोरोना वायरस के 1,359 नये मामले, कुल संख्या 44,234 हुई

काठमांडू, चार सितम्बर नेपाल में शुक्रवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 1,359 मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 44,234 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 464 महिलाएं और 895 पुरुष इस वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।

यह भी पढ़े | Taiwan ने चीनी फाइटर प्लेन उड़ाने के सोशल मीडिया के दावे को बताया झूठा.

देश में पहली बार, एक दिन में कोविड-19 के 1,300 से अधिक मामले सामने आये है।

मंत्रालय ने बताया कि इस अवधि के दौरान 10 पुरुषों और चार महिलाओं की इस बीमारी से मौत हो गई। देश में इस महामारी से मृतकों की संख्या 271 पहुंच गई है।

यह भी पढ़े | नेपाल में 1 दिन में सामने आए कोविड-19 के रिकॉर्ड 1,228 मामले.

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जागेश्वर गौतम ने बताया कि इस बीमारी से कुल 25,561 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार को 1,354 लोग स्वस्थ हुए।

उन्होंने बताया कि इस समय देश में कोविड-19 के 18,404 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)