देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस के 1,329 नये मामले सामने आये, 16 और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, नौ सितम्बर गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,329 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,08,295 पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि कोविड-19 से 16 और लोगों की मौत होने से इस बीमारी से राज्य में मृतकों की संख्या 3,152 हो गई।

यह भी पढ़े | PM Modi Spoke With Saudi King Salman Bin: प्रधानमंत्री मोदी और सऊदी किंग सलमान बिन ने फोन पर की बात, कोरोना से उभरी चुनौतियों पर की गहन चर्चा.

विभाग ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि इसी दौरान 1,336 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 88,815 पहुंच गई।

इसके अनुसार राज्य में अभी 16,328 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | Priynka Gandhi On Modi Govt: प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- युवाओं को रोजगार की बजाय दी जा रहीं लाठियां.

अहमदाबाद जिले में मंगलवार को इस महामारी के 171 नये मामले सामने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,037 पहुंच गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,760 हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)