Priyanka Gandhi On Modi Govt: प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- युवाओं को रोजगार की  बजाय दी जा रहीं लाठियां
पीएम मोदी और प्रियंका गांधी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) कोरोना महामारी, बेरोजगारी, देश में बढ़ती महंगाई आदि मुद्दों को लेकर मोदी सरकार (Modi Govt) को कदम- कदम पर घरने की कोशिश कर रही है. महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को एक बार फिर से पीएम मोदी (PM Modi)  पर हमला करते हुए घेरने की कोशिश की हैं. उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को नौकरी चाहिए लेकिन सरकार युवाओं को रोजगार की बजाय लाठियां दी जा रही हैं. अपनी उस बातों को उन्होंने ट्वीट कर कही हैं.

प्रियंका ने ट्वीट में लिखा "देश के युवाओं को रोजगार, उनकी रूकी हुई भर्तियों की ज्वाइनिंग, परीक्षाओं की डेट, नई नौकरियों की नोटिफिकेशन, सही भर्ती प्रक्रिया और नौकरियां चाहिए. इसके बदले सरकार कोरे भाषण, लाठियां और उपेक्षा देती है? यह भी पढ़े: Priyanka Gandhi Attacks Yogi Govt: प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा-प्रदेश में उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं और फैक्ट्रियों में ताला है, बुनकर करघा बेंच रहे हैं

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पूरे देश में विकराल हो रही बेरोजगारी के खिलाफ आज रात 9 बजे 9 मिनट पर घर की बत्ती को बंद कर दीया जलाने की मुहिम को उन्होंने अपना समर्थन दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि इस देश का युवा अपनी आवाज सुनाना चाहता है. रुकी हुई भर्तियों, परीक्षाओं की तिथियों, अपॉइंटमेंट और नई नौकरियों को लेकर युवा आवाज उठा रहे हैं. आज हम सबको युवाओं की रोजगार की लड़ाई में उनका साथ देने की जरूरत है. उनके इस समर्थन के बाद ही कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं ने घरे के बत्ती को रात को 9 बजे बुझाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.