देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 1,219 नए मामले, 16 लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, नौ नवंबर ओडिशा में कोविड-19 के 1,219 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर सोमवार को 3,02,793 हो गई।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में 16 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,441 हो गई।

यह भी पढ़े | Madhya Pradesh: इंदौर में अपनी पंसद के लड़के से शादी करने के लिए होर्डिंग पर जा बैठी लड़की, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें.

अधिकारी ने बताया कि पृथकवास केंद्रों से 708 नए मामले सामने आए हैं जबकि 511 मामलों की जानकारी संपर्क तलाश के दौरान हुई।

उन्होंने बताया कि सुंदरगढ़ और बालासोर जिलों में सबसे ज्यादा 107-107 नए मामले सामने आए, जबकि इसके बाद कटक में 106 मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | एल एण्ड टी फाइनेंस होल्डिंग्स को राइट इश्यू से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने को बोर्ड की मंजूरी.

अधिकारी ने बताया कि खुर्दा जिले में संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए हैं। भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। लंबे समय के बाद यहां 100 से कम नए मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि खुर्दा और क्योंझर में तीन-तीन लोगों की मौत हुई, सम्बलपुर में दो और बालासोर, बारगढ़, बौद्ध, कटक, जाजपुर, मयूरभंज, नयागढ़ और सुंदरगढ़ जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

अधिकारी ने बताया कि अब तक संक्रमित 53 लोगों की मौत दूसरी बीमारियों की वजह से हुई है। ओडिशा में अब 13,131 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 2,88,168 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)