एल एण्ड टी फाइनेंस होल्डिंग्स को राइट इश्यू से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने को बोर्ड की मंजूरी
रुपया (Photo Credits: Twitter/File)

एल एण्ड टी फाइनेंस होल्डिंग्स ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने राइट इश्यू के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है. एल एण्ड टी फाइनेंस होल्डिंग्स ने नियामकीय सूचना में कहा है, ‘‘कंपनी निदेशक मंडल ने राइट इश्यू के जरिये पात्र इक्विटी शेयरधारकों को 3,000 करोड़ रुपये तक के पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी करने और पेशकश करने को मंजूरी दे दी है.’’

कंपनी ने कहा कि राइट इश्यू का पूरा ब्योरा, शेयर मूल्य और पात्रता अनुपात सहित आने वाले समय में तय किया जायेगा. अगस्त महीने में एल एण्ड टी फाइनेंस लिमिटेड ने खुले बाजार में किये गये सौदों में सीजी पावर एण्ड इंडस्ट्रियल साल्यूशंस में अपनी पूरी 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी.

एक नियामकीय सूचना में कहा गया है कि एल एण्ड टी फाइनेंस ने सीजी पावर एण्ड इडस्ट्रियल साल्यूशंस के 6.26 करोड़ शेयर खुले बाजार सौदों में बेच दिये हैं. शेयरों की यह संख्या कंपनी की कुल चुकता शेयर पूंजी का 9.99 प्रतिशत है.

शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा गया है कि सीजी पावर के 6.26 करोड़ शेयरों की बिक्री अलग अलग किस्तों में की गई है. इस प्रकार की अंतिम बिक्री 17 अगस्त को की गई. शेयर बिक्री के इस सौदे के बाद एल एण्ड टी फाइनेंस की सीजी पावर एण्ड इंडस्ट्रियल साल्यूशंस में कोई इक्विटी हिस्सेदारी नहीं रह गई है.