भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक नाबालिग लड़की ने 'शोले' फिल्म का एक प्रसिद्ध सीन दोहराया. नाबालिक लड़की अपनी मां की इच्छा के खिलाफ अपनी पसंद के लड़के से शादी करने की मांग करते हुए एक होर्डिंग पर चढ़ गई. यह घटना रविवार को इंदौर (Indore) के परदेसीपुरा (Pardesipura) में भंडारी पुल पर हुई. होर्डिंग के ऊपर बैठी लड़की की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. खबरों के मुताबिक, नाबालिग लड़की एक लड़के से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसकी मां उसकी पसंद के खिलाफ थी. रविवार शाम, लड़की एक होर्डिंग के ऊपर चढ़ गई और कहा कि वह तब तक नीचे नहीं आएगी जब तक कि उसकी मां लड़के को स्वीकार नहीं कर लेती.
लड़की को बोर्ड पर बैठी देख वहां भीड़ लग गई और यातायात बाधित होने लगा. बाद में लड़के के आग्रह पर, लड़की नीचे गई. परदेसीपुरा स्टेशन इंचार्ज अशोक पाटीदार ने एएनआई को बताया, "एक नाबालिग लड़की अपनी मां की इच्छा के खिलाफ लड़के से शादी करने की मांग करते हुए एक होर्डिंग पर चढ़ गई. बाद में वह लड़के के समझाने पर नीचे आई." Satna Road Accident: मध्य प्रदेश के सतना में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत.
यहां देखें तस्वीरें:
Madhya Pradesh: A girl climbed atop a hoarding at Bhandari Bridge in Indore's Pardesipura
"A minor girl climbed a hoarding demanding to marry a boy against her mother's wish. She later came down on boy's insistence," says Pardesipura Station Incharge Ashok Patidar
(08.11.2020) pic.twitter.com/lluvZVr9qc
— ANI (@ANI) November 9, 2020
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से भी एक ऐसी ही खबर आई थी. यहां इंसाफ की मांग को लेकर एक वकील का पूरा परिवार पानी की टंकी पर चढ़ गया था.परिवार के सदस्यों का कहना था कि गांव के दबंग उन्हें परेशान कर रहे हैं और उन्होंने उनके भाई को किडनैप कर लिया है लेकिन पुलिस-प्रशासन उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है.