![Satna Road Accident: मध्य प्रदेश के सतना में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत Satna Road Accident: मध्य प्रदेश के सतना में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/05/2020-05-18-1-380x214.jpg)
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में सोमवार सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और पांच लोग जख्मी हो गए. इनमें से कुछ की कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि परिवार के लोग शोक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी नागौद थाना क्षेत्र से उनकी गाड़ी भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने घटना पर दुख जताया है.
मिली जानकारी के मुताबिक नागौद में रेरुआ मोड़ में बोलेरो और डंपर की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को रीवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में तीन पुरुष और तीन महिला समेत एक बच्चा शामिल है. Bhagalpur Boat Capsize: बिहार के भागलपुर में बड़ा हादसा, 100 लोगों से भरी नाव पलटने से कई लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सतना के नागौद में हुई सड़क दुर्घटना में कई अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित होने के समाचार से अत्यधिक पीड़ा हुई।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 9, 2020
हादसे का शिकार हुआ विश्वकर्मा परिवार पन्ना में शोक कार्यक्रम में शामिल होकर रीवा लौट रहा था. इस दौरान सामने से अचानक डंपर आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और टकरा गई. दुर्घटना के बाद डंपर का चालक मौके से फरार हो गया. चीनी से भरा एक बड़ा ट्रक पलटने से उसके नीचे दबकर तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया “सतना के नागौद में हुई सड़क दुर्घटना में कई अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित होने के समाचार से अत्यधिक पीड़ा हुई. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”