
बेंगलुरू, 10 जून कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस से 120 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद, राज्य में संक्रमण के मामले छह हजार के पार चले गए। वहीं तीन और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 69 पहुंच गया।
राज्य में 257 मरीजों के इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई।
नए मामलों से 68 अन्य राज्यों से लौटे हैं, जिनमें अधिकतर पड़ोसी महाराष्ट्र से वापस आए हैं, जबकि तीन विदेश से लौटे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि 10 जून की शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 6,041 हो गए हैं और 69 लोगों की मौत हुई है। वहीं 2,862 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि फिलहाल 3,108 मरीज अस्पतालों में, कोविड-19 के संक्रमण का इलाज करा रहे हैं । इनमें से 3,094 रोगी समर्पित अस्पतालों में पृथक-वास में हैं और उनकी हालत स्थिर हैं जबकि 14 आईसीयू में हैं।
तीन मृतकों में, धरवाडा का 58 साल का शख्स है जो महाराष्ट्र से वापस आया था।
उसे 23 मई को हुबली-धरवाडा के , कोविड-19 समर्पित अस्पताल में भर्ती कराया गया था और नौ जून को उसकी मौत हो गई।
बेंगलुरु के रहने वाले 32 साल के एक व्यक्ति को बुधवार को समर्पित अस्पताल में मृत लाया गया था।
बेंगलुरू के ही 57 वर्षीय व्यक्ति बुखार और खांसी की शिकायत थी। उसे आठ जून को समर्पित अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसी दिन उसकी मौत हो गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)