देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस से 12 और लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढ़कर 162632 हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 16 सितम्बर बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बुधवार को बढ़कर 848 हो गई। वहीं अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 162632 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में चार, औरंगाबाद एवं भोजपुर में दो—दो तथा बक्सर, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर एवं वैशाली जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत हो जाने से प्रदेश में मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 848 हो गयी।

यह भी पढ़े | Nitin Gadkari Tests Positive For Coronavirus: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए COVID-19 से संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट.

बिहार में मंगलवार अपराह्न 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1575 नए मामले सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढकर 162632 हो गई।

बिहार में पिछले 24 घंटे में 107970 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1724 मरीज ठीक हुए।

यह भी पढ़े | Zhenhua Data Leak: झेन्‍हुआ डेटा लीक मामले में सरकार ने एक्सपर्ट कमिटी का किया गठन, 30 दिन के भीतर सौपेंगी रिपोर्ट.

बिहार में अबतक कुल 5202209 मरीजों की जांच हुई है और अबतक कुल 148257 मरीज ठीक हुए हैं।

बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13526 है और ठीक होने की दर 91.16 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)