Nitin Gadkari Tests Positive For Coronavirus: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हुए COVID-19 से संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट
नितिन गडकरी (Photo Credits: PTI)

दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (coronavirus) का कहर जारी है. अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं. वहीं आंकड़ो के मामलों में भारत भी पीछे नहीं है. कोरोना वायरस की चपेट में भारत में बड़ी संख्या में लोग आ चुके हैं. मंगलवार की रात को देश में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 50 लाख के पार कर गया. इसमें आम इंसान से लेकर, नेता अभिनेता तक शामिल हैं. इसी कड़ी में एक और नेता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नितिन गडकरी ने खुद ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी, उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.

नितिन गडकरी ने ट्वीट करते हुए बताया कि, कमजोरी महसूस होने के बाद सोमवार को उन्होंने ने स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर से संपर्क किया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें चेकअप की सलाह दी. जांच के बाद रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आया हैं. फिलहाल तबियत बेहतर है और ईश्वर की कृपा से जल्दी ठीक हो जाउंगा. सुरक्षा के लिहाज से खुद को आइसोलेट कर रहा हूं.

नितिन गडकरी का ट्वीट:- 

बता दें कि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरुणाचल प्रदेश के सीएम प्रेमा खांडू, दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया समेत कई बीजेपी के नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से कई लोगों ने कोरोना को मात भी दे दिया. तो वहीं कई लोगों का इलाज चल रहा है.