देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 1,140 नए मामले, चार मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, एक सितंबर केरल में कोविड-19 के 1,140 नए मामले आने से सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 76,524 हो गयी ।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि 2,111 लोगों को छुट्टी मिलने के साथ ही कुल 53,653 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में राज्य में 22,512 मरीजों का उपचार चल रहा है ।

यह भी पढ़े | सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा हमला, कहा- केंद्र सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है, शायद आने वाले समय में और भी बुरे समय से गुजरना पड़े: 1 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

संक्रमण के नए मामलों में 20 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 298 हो गयी है ।

विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य में 19,094 मरीज अस्पताल में हैं और 1,96,582 लोगों की निगरानी की जा रही है ।

यह भी पढ़े | Agra Shocker: दलित दंपति नहीं दे सका अस्पताल का बिल, एक लाख में बेचा नवजात बच्चा.

संक्रमण के नए मामलों में 14 लोग विदेश से आए थे, 36 लोग दूसरे राज्यों से आए जबकि 1,059 मरीज पहले से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

कासरगोड जिले में 45 और 64 वर्ष के दो व्यक्तियों की संक्रमण के कारण मौत हो गई जबकि एर्नाकुलम और तिरुवनंतपुरम जिलों में एक-एक मरीज की मौत हो गई।

तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्यादा 227, एर्नाकुलम में 161 और मल्लपुरम में 191 मामले आए ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)