अहमदाबाद, 22 अक्टूबर गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,136 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 1,64,121 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के सात और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,670 हो गई।
विभाग ने कहा कि इस दौरान कुल 1,201 मरीज ठीक हो गए।
राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 1,46,308 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 14,143 मरीज उपचाराधीन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)