Free COVID-19 Vaccine: मध्य प्रदेश में मुफ्त में दिया जाएगा कोरोना वायरस का टीका, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान
वैक्सीन (Photo Credits: PTI)

भोपाल: कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश में जंग चल रही है. इस बीच महामारी की वैक्सीन को लेकर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 की वैक्सीन तैयार होने के बाद इसे राज्य के सभी नागरिकों के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी. Coronavirus Vaccine Update in India: निर्मला सीतारमण ने कहा- भारत में 3 वैक्सीन उत्पादन की कगार पर, बड़े स्तर पर उत्पादन करने के लिए तैयार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट में कहा “मेरे प्रदेशवासियों कोविड-19 से जनता को बचाने के लिए हमने अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं. आज यह पूरी तरह से नियंत्रित है. भारत में कोरोना की वैक्सीन तैयार करने का कार्य तेज़ी से चल रहा है, जैसे ही वैक्सीन तैयार होगी, मध्यप्रदेश के प्रत्येक नागरिक को वह मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी.” मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1118 नए मामले, 17 लोगों की मौत

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण का वादा किया गया है. हालांकि केंद्र सरकार ने पहले ही स्पष्ट कह दिया है कि कोरोना की वैक्सीन जब भी आएगी, वो जल्द से जल्द प्रत्येक भारतीय तक पहुंचाई जाएगी, इसके लिए सरकार तेजी से काम कर रही है.

उल्लेखनीय है कि भारत में अभी कोरोना की कई वैक्सीन्स पर काम चल रहा है. इनमें से कुछ एडवान्स स्टेज पर हैं. भारत समेत पूरी दुनिया इस घातक वायरस के खात्मे के लिए संघर्ष कर रही है. वैज्ञानिक पूरी मेहनत से वैक्सीन तैयार करने की मुहिम में जुटे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक अब तक विश्व में कोविड-19 के 198 टीके तैयार करने का काम चल रहा है. जिनमें से 44 टीकों का क्लिनिकल ट्रायल जारी है.