देश की खबरें | लद्दाख में भारत-चीन पर तस्करी कर लाया गया 108 किलोग्राम सोना जब्त, तीन गिरफ्तार

लेह, 10 जुलाई भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने भारत-तिब्बत सीमा पर तस्करी कर लाए गए सोने की 108 ईंटे जब्त की हैं और प्रत्येक ईंट का वजन एक किलोग्राम है। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि सोना के अलावा दो मोबाइल फोन, एक दूरबीन, दो चाकू और कई चीन निर्मित खाद्य सामग्री जैसे केक और दूध भी जब्त की गई है।

उन्होंने बताया, ‘‘आईटीबीपी के इतिहास में उसके द्वारा सोने की यह सबसे बड़ी जब्ती है। जब्त सामग्री को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है।’’

अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी की 21वीं बटालियन के जवानों ने तस्करों की घुसपैठ रोकने के लिए पूर्वी लद्दाख के चांगथांग उप-क्षेत्र में मंगलवार दोपहर को लंबी दूरी तक गश्त शुरू की, जिसमें चिजबुल, नरबुला, जांगले और जाकला शामिल हैं क्योंकि गर्मी के मौसम में तस्करी गतिविधियां बढ़ जाती हैं।

अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी को वास्तविक नियंत्रण रेखा से करीब एक किलोमीटर दूर श्रीरापले में तस्करी की खुफिया जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि उप कमांडेंट दीपक भट्ट के नेतृत्व में गश्ती दस्ते ने खच्चर पर सवार दो लोगों को देखा और उन्हें रुकने को कहा।

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि शुरुआत में आरोपियों ने खुद को औषधि पौधों का आपूर्तिकर्ता बताया लेकिन उनके सामान की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में सोना और अन्य सामग्री होने की जानकारी मिली।

अधिकारी ने बताया कि तस्करों की पहचान त्सेरिंग चम्बा (40) और स्तानजिन दोरग्याल के तौर पर हुई है और दोनों लद्दाख के न्योमा इलाके के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति को जब्ती के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया और तीनों से आईटीबीपी और पुलिस संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)