देश की खबरें | मुंबई में कोविड-19 के 1,002 नये मामले सामने आये, 39 और लोगों की मौत हुई
जियो

मुंबई, 26 मई महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 के 1,002 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 32,791 हो गई। वहीं इस अवधि में 39 और लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,065 हो गई।

बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | झारखंड में आज कोरोना के 18 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 426 हुई : 26 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बीएमसी अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण मुक्त होने के बाद 410 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही मुंबई में अबतक 8,814 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बीएमसी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 866 नये संदिग्ध मरीजों को मंगलवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में टिड्डी दल का कहर, सीमा के आसपास इलाकों में पहुंचा झुंड.

अधिकारी ने बताया कि 39 मृतकों में से 25 अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे।

नगर निकाय ने बताया कि शहर के 20 सरकारी और 13 निजी प्रयोगशालाओं में अबतक 1.74 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई जिनमें 18 प्रतिशत लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।

उल्लेखनीय है कि मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था और इस महामारी से पहली मौत 17 मार्च को हुई थी।

विज्ञप्ति के मुताबिक बीएमसी ने 2,826 इमारतों को सील किया है और झुग्गी बस्तियों और चाल में 686 निषिद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं।

बीएमसी ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने की वजह से 16,000 से अधिक उच्च खतरे वाले और 52 हजार से अधिक निम्न खतरे वाले लोगों को शहर के कोविड-19 केंद्रों में भर्ती कराया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)