पटना, नौ सितंबर बिहार में कोविड-19 से गत पिछले 24 घंटे में 10 और लोगों की मौत हो जाने से प्रदेश में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 775 हो गई। वहीं बिहार में अबतक 1,52,192 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पूर्वी चंपारण में पांच, मधेपुरा दो तथा बक्सर- गया-समस्तीपुर जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 बीमारी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 775 हो गई।
यह भी पढ़े | Facebook से भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर अशोक चंदवानी ने दिया इस्तीफा, सोशल नेटवर्किंग साइट पर लगाए गंभीर आरोप.
बिहार में मंगलवार अपराहन चार बजे से बुधवार चार बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,498 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक कोविड-19 के 1,52,192 मरीज सामने आ चुके हैं।
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,22,121 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 2,029 मरीज ठीक हुए।
बिहार में अबतक कुल 44,50,714 नमूनों की जांच हुई। वहीं अबतक कुल 1,35,791 मरीज ठीक हुए हैं।
बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के 15,625 उपचाराधीन हैं। प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की ठीक होने की दर 89.22 प्रतिशत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)