Facebook से भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर अशोक चंदवानी ने दिया इस्तीफा, सोशल नेटवर्किंग साइट पर लगाए गंभीर आरोप
फेसबुक/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File)

दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook) से मंगलवार सुबह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि वह अब नफरत फैलाने वाले इस संगठन के साथ और काम नहीं करना चाहता है. फेसबुक के पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर अशोक चंदवानी (Ashok Chandwaney) ने अपने इस्तीफे में संगीन आरोप लगाए है. 28 वर्षीय चंदवेनी ने फेसबुक के आंतरिक कर्मचारी नेटवर्क पर लगभग 1,300 शब्दों का इस्तीफा पोस्ट किया और फेसबुक के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही है.

भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर अशोक चंदवानी ने कहा “मैं इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि मैं अब ऐसे संगठन में योगदान नहीं कर सकता जो अमेरिका और वैश्विक स्तर पर घृणा को बढ़ावा दे रहा है.” उन्होंने कहा कि फेसबुक सामाजिक अच्छाई को बढ़ावा देने  की बजाय मुनाफे के लिए ज्यादा चिंतित है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर हिंसा, नस्लवाद और नफरत फैलाने वाले कई घटनाओं का भी हवाला दिया है. फेसबुक पर दोस्त बन महिला ने सेवानिवृत फौजी से ठगे आठ लाख रूपये

इसी तरह के मुद्दों को लेकर हाल ही में फेसबुक के अन्य कर्मचारी ने नौकरी छोड़ दी थी. फेसबुक के प्रवक्ता लिज़ बुर्जुआ (Liz Bourgeois) ने कहा की हम नफरत से लाभ नहीं उठाते हैं. फेसबुक प्रवक्ता ने दावा किया की समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक वर्ष कंपनी अरबों डॉलर का निवेश करती है और नीतियों की समीक्षा और अपडेट के लिए बाहरी विशेषज्ञों के साथ गहन साझेदारी की है.

इस बीच, कंपनी ने 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान प्रमुख राजनीतिक दृष्टिकोण पर फेसबुक और इंस्टाग्राम के प्रभाव को समझने के लिए एक रिसर्च करेगी. इसके लिए एक कंपनी से साझेदारी भी की गई है. जबकि फेसबुक ने अमेरिकी मतदाताओं पर अपने प्लेटफॉर्म के जरिए दबाव डालने के सभी प्रयासों को विफल करने का दावा भी किया है.