देश की खबरें | केरल में समुद्र में नौकाएं पलटने के बाद 10 मछुआरे लापता
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मलप्पुरम (केरल), सात सितबंर केरल के मलप्पुरम जिले में समुद्र में चार नौकाएं पलटने के बाद उसमें सवार कम से कम 10 मछुआरे लापता हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि नजदीकी पोन्ननी तट से आ रही एक नौका त्रिशूर जिले में नट्टिका के निकट पलट गई।

यह भी पढ़े | Kerala Shocker: तिरुवनंतपुरम में जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर ने महिला को COVID-19 नेगेटिव सर्टिफिकेट रिपोर्ट देने के नाम पर किया रेप, हुआ गिरफ्तार.

पुलिस ने कहा, ''तटरक्षक मछुआरों की तलाश में जुटे हैं।''

उन्होंने कहा कि पोन्ननी तट पर हुई एक अन्य घटना में दो मछुआरे बीच समुद्र में अपनी फाइबर की नौका पलटने के बाद लापता हो गए।

यह भी पढ़े | कुशीनगर: टीचर की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पीटा, हुई मौत.

बचाव अभियान जारी है।

एक अन्य घटना में नजदीकी तुनूर में समुद्र में डूबे पांच में से तीन मछुआरे तैर कर परप्पनगाड़ी तट पर सुरक्षित लौट आए।

पुलिस ने कहा दो लापता मछुआरों की तलाश जारी है।

इसके अलावा तटरक्षक बल के अधिकारियों खबर मिली है कि पोन्ननी तट से छह मछुआरों को लेकर निकली एक नौका इंजन में खराबी के चलते एर्नाकुलम के निकट बीच समुद्र में फंस गई है।

तटरक्षक बल के अधिकारियों के अनुसार सोमवार तड़के कोझिकोड़ के वेल्लाचिल में एक और नौका डूब गई, हालांकि उसमें सवार मछुआरे तैरकर सुरक्षित लौट आए।

रविवार को मौसम विभाग ने कहा था कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से केरल में भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

इस अनुमान के मद्देनजर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मछुआरों से 48 घंटे तक समुद्र में नहीं जाने की अपील की थी। इसके बावजूद मछुआरे मछली पकड़ने समुद्र में चले गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)