कुशीनगर: आज 7 सितंबर 2020 की सुबह एक शख्स ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और उसके बाद वहां से भागने की कोशिश की. लेकिन गुस्साई भीड़ ने आरोपी को भागने नहीं दिया. भीड़ ने आरोपी को घेर लिया और उसकी इतनी पीटाई कर दी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गोली चलने की आवाज आने पर आस पड़ोस के लोगों ने पुलिस को संपर्क किया. पुलिस जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची आरोपी अपनी जान बचाने के लिए छत पर चढ़ गया और वहीं से पुलिस पर फायरिंग की. यह भी पढ़ें: UP: लखीमपुर में पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या, बेटे की हालत गंभीर
इस सनसनीखेज घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. एसपी विनोद कुमार मिश्रा (SP Vinod Kumar Mishra) ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. रामपुर बंगरा निवासी सुधीर सिंह टीचर थे. इस पूरे प्रकरण की वजह अब तक सामने नहीं आयी है पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: चोरी के संदेह में भीड़ की पिटाई से घायल शख्स ने अस्पताल में तोड़ा दम
देखें ट्वीट:
रामपुर बंगरा गांव में आज सुबह एक व्यक्ति ने घर में जाकर सुधीर सिंह को गोली मार दी। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची तो बदमाश ने छत पर चढ़कर पुलिस और लोगों पर फायरिंग भी की : विनोद कुमार मिश्रा, SP कुशीनगर pic.twitter.com/0WRoK5pttz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2020
पुलिस के मुताबिक आरोपी गोरखुर (Gorakhpur) का रहनेवाला था और सुबह ही रामपुर बंगरा (Rampur Bangra) गांव आया था. आरोपी की पहचान आर्यमन यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों लाशों को पोस्टमारटम के लिए भेज दिया है.