अहमदाबाद, आठ जुलाई अहमदाबाद नगर निकाय ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए शहर के सभी 48 वार्ड में ‘‘सुपर स्प्रेडर्स’’ (ऐसे लोग जिनसे संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका हो) की जांच शुरू कर दी है।
एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | कानपुर एनकाउंटर मामला: जांच के लिए मजिस्ट्रेट टीम गठित: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
मई में चलाए गए इसी प्रकार के अभियान में अहमदाबाद नगर निगम ने 33,000 से अधिक ‘‘सुपर स्प्रेडर्स’’ की जांच की थी और उनमें से 700 लोग संक्रमित पाए गए थे।
एएमसी ने सब्जी विक्रेताओं, किराने की दुकान और दूध की दुकान के मालिकों, पेट्रोल पंप कर्मचारियों और कचरा बीनने वालों को ‘‘सुपर स्प्रेडर्स’’ की श्रेणी में रखा है क्योंकि उनका काम उन्हें कॉविड-19 की चपेट में आने और उसे फैलाने के जोखिम में डालता है।
एएमसी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार ,‘‘ बुधवार को हमने 48 टीमें गठित कीं। शहर के प्रत्येक वार्ड के लिए एक टीम है और यह संभावित सुपर स्प्रेडर की जांच करेगी।’’
बयान में कहा गया कि नगर निकाय ने सड़कों पर खाने का सामान बेच रहे खोमचे वालों, पान के दुकानदारों और नाई की दुकानों में काम करने वालों और उनके मालिकों को भी ‘‘सुपर स्प्रेडर्स’’ की सूची में शामिल किया है।
गौरतलब है कि अहमदाबाद में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 22,200 से अधिक मामले सामने आए हैं जिनमें से 1,496 लोगों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY