कानपुर एनकाउंटर: चौबेपुर के पूर्व स्टेशन अधिकारी विनय तिवारी और बीट इंचार्ज केके शर्मा गिरफ्तार, विकास दुबे को दी थी रेड की जानकारी
दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: कानपुर (Kanpur) पुलिस हत्याकांड के सिलसिले में बड़ी कार्रवाई की गई है. गैंगस्टर विकास दुबे की मदद करने के आरोप में चौबेपुर (Chaubepur) के पूर्व स्टेशन अधिकारी विनय तिवारी (Vinay Tiwari) और बीट इंचार्ज केके शर्मा (KK Sharma) को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पुलिसकर्मियों ने कानपुर एनकाउंटर के मुख्य दोषी विकास दुबे को पुलिस रेड की पहले ही सूचना दे दी थी.

कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल (Mohit Agarwal) ने बताया कि चौबेपुर के पूर्व स्टेशन अधिकारी विनय तिवारी और बीट इंचार्ज केके शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पुलिसकर्मी एनकाउंटर स्थल पर मौजूद थे लेकिन गोलीबारी के दौरान घटनास्थल से भाग गए थे. कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे के तीन साथी अदालत में पेश

एसएसपी दिनेश कुमार (Dinesh Kumar) ने बताया कि पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को पुलिस रेड के बारे में पहले से सूचना देने के आरोप में पूर्व एसो (SO) विनय तिवारी और बीट प्रभारी केके शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. कानपुर एनकाउंटर: UP पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चौबेपुर थाने के सभी 68 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का अभी भी नहीं मिला कोई सुराग

उल्लेखनीय है कि एक स्थानीय अपराधी विकास दुबे और उसके गुर्गो ने पिछले शुक्रवार को कानपुर के चौबेपुर पुलिस सर्कल के अंतर्गत आने वाले बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें सर्कल अधिकारी सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.