जरुरी जानकारी | इंडियन आयल ने 1.04 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम शुरू किया

नयी दिल्ली, आठ जुलाई सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन (आईओसी) ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दिये जाने के बाद उसने 1.04 लाख करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया है। इन परियोजनाओं से भविष्य की ईंधन मांग को पूरा करने के साथ ही अर्थव्यवस्था में गतिविधियां बढ़ाने में मदद मिलेगी।

आईओसी ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष के दौरान 26,143 करोड़ रुपये की पूंजी खर्च करने की योजना को पूरा करने के रास्ते पर आगे बढ़ रही है। हालांकि, कंपनी ने कहा कि भविष्य का पूंजी व्यय देश में दीर्घकालिक संभावित मांग पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़े | Sarkari Naukri: महाराष्ट्र पुलिस में निकलेगी बंपर भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने किया ऐलान.

कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘देश में लॉकडाउन में ढील दिये जाने के

बाद से आईओसी ने 336 परियाजनाओं पर काम शुरू कर दिया है ..... इन परियोजनाओं पर कुल मिलाकर 1.04 लाख करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है।’’

यह भी पढ़े | जानिए क्या है IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप और कैसे कर सकते हैं प्रयोग?.

सरकार कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को पूंजी खर्च बढ़ाने के लिये कहा रही है। कंपनियों को वर्ष की शुरुआत में ही पूंजी व्यय बढ़ाने को कहा जा रहा है ताकि अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाई जा सके औ रोजगार के अवसर भी पैदा हों।

आईओसी ने कहा कि उसकी 336 जारी परियोजनाओं पर जून 2020 के अंत तक 1,764 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं। इसके अलावा एक जुलाई 2020 से 50 से अधिक परियोजनाओं को शुरू किया गया है। कंपनी ने कहा है कि 2020- 21 में उसका पूंजी व्यय लक्ष्य 26,143 करोड़ रुपये का है। पहली तिमाही में इसमें से 2,674 करोड़ रुपये के व्यय का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)