Sarkari Naukri: महाराष्ट्र पुलिस में निकलेगी बंपर भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने किया ऐलान
महाराष्ट्र पुलिस (Photo Credits: Getty Images)

कोरोना वायरस से जूझ रही महाराष्ट्र के जनता के लिए एक अच्छी खबर आई है. महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि राज्य 10 हजार पुलिस के जवानों की भर्ती की जाएगी. राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के उपस्थिति में सरकार की एक बैठक हुई. जिसके बाद इस फैसले पर मुहर लगाई गई. इसके साथ ही नागपुर जिले में स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स में महिला बटालियन की भी स्थापना की जाएगी. वहीं इस फैसले पर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी अपनी सहमती जताई है. महाराष्ट्र के युवाओं के लिए रोजगार का यह सुनहरा अवसर बनकर आया है. जिसका फायदा राज्य के ग्रामीण और शहरीय इलाकों में रहने वाले युवाओं को फायदा मिलेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक उप मुख्यमंत्री अजित दादा पवार के सामने 8 हजार पुलिसकर्मियों के भर्ती का प्रस्ताव रखा गया था. लेकिन मौजूद अधिकारीयों से चर्चा के बाद अजित पवार ने 8 हजार से बढ़ाकर उसे 10 हजार कर दिया. दिया.  बता दें कि राज्य में होने वाली इस पुलिसभर्ती की जानकारी महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने खुद मीडिया से मुलाकत कर के दी.

राज्य सरकार ने साफ कहा कि इस फैसले के पीछे मात्र एक मकसद है कि शांति व्यवस्था सुचारू रूप से बना रहे. वहीं कोरोना के संकट के बीच बड़ी संख्या में पुलिस के जवान फ्रंट लाइन पर खड़े होकर इस मुसीबत की घड़ी में डटे हुए हैं. तो वहीं कई पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित होकर अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में अब सरकार को पुलिस के जवानों की कमी का आभाव हो रहा है.