जलमय खलीलजाद ने अमेरिकी और तालिबान वार्ता से जवानों की वापसी का जताया संकेत
अमेरिकी शांतिदूत जलमे खलीलजाद (Photo Credit- Twitter)

काबुल : अमेरिकी व तालिबान (Taliban) वार्ताकारों को जवानों की वापसी के लिए एक समय-सारिणी के निष्कर्ष पर पहुंचने की उम्मीद है. इसके साथ ही 29 जून को शांतिवार्ता के अगले चरण में अंतर-अफगान वार्ता होगी. तालिबान के दो पूर्व सदस्यों ने यह जानकारी दी. टोलो न्यूज की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान समन्वय के लिए अमेरिकी विशेष प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद (Zalmay Khalilzad) के अनुसार, यह अमेरिकी-तालिबान वार्ता का सातवां दौर होगा, लेकिन उन्होंने वार्ता स्थल की जगह नहीं बताई.

बीते छह चरण की अमेरिका-तालिबान वार्ता संयुक्त अरब अमीरात और कतर में आयोजित की गई हैं. इस महीने की शुरुआत में अफगान सरकार ने लगभग 900 तालिबानी कैदियों को रिहा करने की घोषणा की. अब तक के आंकड़े बताते हैं कि करीब 400 कैदियों को रिहा किया गया है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान और अमेरिका के बीच शांति प्रयास के लिए मुल्ला बरादार रिहा, जलमय खलिलजाद ने कहा- पाक के रुख में सकारात्मक बदलाव

तालिबान के पूर्व सदस्यों में एक अब्दुल शकूर मुतमइन ने कहा कि कैदियों की रिहाई का वार्ता पर अच्छा प्रभाव पड़ा है. तालिबान के दूसरे पूर्व सदस्य ने कहा, "विदेशी ताकतों (अफगानिस्तान से) की वापसी के लिए समय सारिणी वार्ता में प्रगति का संकेत है."