वाशिंग्टन:- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के फेसबुक और ट्विटर के बाद अब यूट्यूब (You Tube) ने एक सप्ताह के लिए बैन लगा दिया है. यूट्यूब (You Tube) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक चैनल के नए वीडियो को डिलीट कर दिया है और एक हफ्ते की पाबंदी लगाते हुए कहा कि उनके कुछ भी पोस्ट करने से हिंसा फैल सकती है. इस पाबंदी के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने आधिकारिक यू ट्यूब चैनल अगले सात दिन तक कॉन्टेंट अपलोड नहीं हो सकेगा. वैसे तो उनके पुराने वीडियो को उनके फॉलोअर्स देख सकते हैं. लेकिन इस दौरान उसपर कोई कमेंट नहीं कर पाएंगे. क्योंकि उस ऑप्शन को भी बंद कर दिया गया है. ट्विटर ने भी इससे पहले पिछले हफ्ते डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित कर दिया था.
बता दें कि ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 'हिंसा भड़काने के जोखिम' का हवाला देते हुए अपने प्लेटफॉर्म पर उन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. जबकि डोनाल्ड ट्रंप के हैंडल में उनके द्वारा फॉलो किए गए अकाउंट्स की संख्या 51 और उनके 8.87 करोड़ फॉलोअर्स की संख्या नजर आ रही है. साथ ही स्क्रीन के केंद्र में दो शब्द अकाउंड सस्पेंडेड लिखे हुए हैं. US Capitol Violence: अमेरिकी संसद परिसर में हिंसा के बाद ट्विटर की बड़ी कार्रवाई, 70 हजार क्यूएनन खातों को ब्लॉक किया.
ANI का ट्वीट:-
YouTube removes new content uploaded to US President Donald Trump’s channel and issued a strike for violating policies, for inciting violence: Reuters
(File photo) pic.twitter.com/epVfZcwOHF
— ANI (@ANI) January 13, 2021
गौरतलब हो कि ट्रंप द्वारा एक वीडियो पोस्ट करने के बाद उनके समर्थकों ने अमेरिकी कैपिटल में कांग्रेस को जो बाइडेन की जीत की पुष्टि करने की प्रक्रिया को रोकने की कोशिश करते हुए हमला कर दिया था. जबकि फेसबुक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद कर उन्हें पोस्ट करने से रोक दिया है. फेसबुक ने पहले तो वीडियो को नहीं हटाया था और इसके बजाय उस पर लेबल लगा दिया था. द हिल समाचार वेबसाइट ने एक रिपोर्ट में कहा है कि पोस्ट को हटाए जाने से पहले के 30 मिनट में 49 हजार बार शेयर कर लिया गया था (आईएएनएस इनपुट)