VIDEO: -71 डिग्री तापमान में खून जमा देने वाली ठंड! यहां पत्थर बन जाती हैं खाने की चीजें, कई दिन तक नहीं निकलता सूरज

दुनिया के सबसे ठंडे शहर में तापमान -83 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड हो चुका है. यहां सामान्य तौर पर सूर्योदय 10:30 बजे होता है लेकिन धूप कई दिनों तक नहीं दिखती. दोपहर 3 बजते-बजते सूरज डूब जाता है.

Yakutsk is a Russian port city (Photo Credit : Twitter/Youtube)

World's Coldest City Yakutsk: भारत के पहाड़ी और मैदानी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में आज हम एक ऐसे शहर की बात करने वाले हैं, जो केवल और केवल अधिक ठंड होने की वजह से ही दुनिया भर में मशहूर है. यहां इतनी भयानक ठंड पड़ती है कि पारा -71 डिग्री तक पहुंच जाता है. ये भी पढ़ें- Weather Update Today: पहाड़ों पर बर्फबारी, शीतलहर और कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, अभी और बढ़ेगी ठंड

हम बात कर रहे हैं रुस के याकुत्स्क शहर की, जहां की ठंड चदुनिया भर में मशहुर है. यहां तापमान इतना नीचे गिर जाता है कि घरों में रखा खाना पत्थर की तरह जम जाता है. लोगों को इस दौरान तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.एक वीडियो में इसकी झलक देखने को मिली है.

दुनिया के सबसे ठंडे शहर याकुत्स्क (Coldest City In World Yakutsk) में तापमान -83 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड हो चुका है. वहां जाकर मनोवैज्ञानिकों और फोटोग्राफरों ने समझने की कोशिश की कि क्या एक्सट्रीम ठंड में इंसानी भावनाएं बदल जाती हैं.

याकुत्स्क की रहने वाली एक लड़की की तस्वीर आज भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें उसकी पलकें जमी हुई दिख रही हैं. यहां ठंड के कारण पानी की बोतलें तक टूट गई हैं.

यहां हर चीज बर्फ और धुएं से ढंकी रहती है. रूस की लीना नदी के किनारे बसे इस शहर में मछलियों को दुकानों के बाहर सजा दिया जाता है और वे महीनों ताजा रहती हैं क्योंकि लगातार बर्फ में रहती हैं.

याकुत्स्क की आबादी करीब 3.60 लाख है. यह रूस के साइबेरिया के याकुटिका राज्य की राजधानी है. यहां रहने वाले लोगों के लिए अक्टूबर से अप्रैल तक का वक्त मुश्किलों भरा होता है, हालांकि जुलाई तक पारा 24 डिग्री तक हो जाता है.यहां सामान्य तौर पर सूर्योदय 10:30 बजे होता है लेकिन धूप कई दिनों तक नहीं दिखती. दोपहर 3 बजते-बजते सूरज डूब जाता है.

Share Now

\