कोरोना से लड़ने के लिए अमेरिकी संसद ने $2 ट्रिलियन के राहत पैकेज को दी मंजूरी
डोनाल्ड ट्रम्प (Photo Credits- Getty)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में लगभग हर देश आ चूका है. बात करें अमेरिका (America) के बारे में तो यहां एक दिन में ही करीब 10,000 नए मामले सामने आए हैं, वहीं लगभग 150 से अधिक लोग इस संक्रमण की वजह से अपने प्राण गवां चुके हैं. इस भयावह स्थिति को देखते हुए व्हाइट हाउस ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु 2 ट्रिलियन डॉलर की राशि पर सहमती जताई है. वहीं डोनाल्ड ट्रम्प ने 12 अप्रैल यानी ईस्टर तक देश की अर्थव्यवस्था के वापस पटरी पर लौटने की उम्मीद जताई है.

बीते मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कहा, 'करीब तीन हफ्तों यानी ईस्टर तक स्थिति सामान्य हो जाएगी. ईस्टर 12 अप्रैल को है. राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं हर किसी को सामाजिक दूरी बनाने, बड़ी संख्या में एकत्रित होने से बचने, हाथ धोने और अन्य चीजों का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहता हूं. अंतत: हमारा लक्ष्य दिशा निर्देशों में ढील देना और देश के बड़े वर्ग के लिए चीजें सामान्य करना है.'

यह भी पढ़ें- अमेरिका में और घातक हुआ कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कारण 100 से अधिक लोगों की मौत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि हम ईस्टर तक यह कर सकते हैं. मुझे लगता है कि यह हमारे देश के लिए बड़ी चीज होगी और हम इसे सच्चाई में बदलने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.'

बात करें भारत के बारे में तो कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक 581 कंफर्म केस मिले हैं. इसमें से 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 46 लोग ठीक हो चुके है.