वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एयर फोर्स जनरल सीक्यू ब्राउन को हटाया, नए चेयरमैन का ऐलान

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक एयर फोर्स जनरल सीक्यू ब्राउन को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन पद से हटा दिया. ब्राउन, जो कि इस पद पर नियुक्त होने वाले दूसरे अश्वेत जनरल थे, को ट्रंप प्रशासन द्वारा सैन्य नेतृत्व में विविधता और समावेशिता के समर्थकों को बाहर करने के अभियान के तहत हटाया गया.

पेंटागन में हलचल

ब्राउन की बर्खास्तगी से पेंटागन में हलचल मच गई है. उन्होंने अपने 16 महीने के कार्यकाल के दौरान यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व में विस्तारित संघर्ष जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को संभाला. उनकी बर्खास्तगी ऐसे समय में हुई जब वे अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर सैन्य बलों की तैनाती का आकलन कर रहे थे. यह तैनाती ट्रंप के अवैध आव्रजन रोकने संबंधी कार्यकारी आदेश के तहत की जा रही थी.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैं जनरल चार्ल्स 'सीक्यू' ब्राउन को हमारे देश के लिए 40 वर्षों की उनकी सेवा के लिए धन्यवाद देता हूं. वे एक उत्कृष्ट नेता और महान व्यक्ति हैं. मैं उनके और उनके परिवार के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं."

नए चेयरमैन के रूप में डैन 'रेज़िन' केन की नियुक्ति

राष्ट्रपति ट्रंप ने एयर फोर्स लेफ्टिनेंट जनरल डैन 'रेज़िन' केन को नया चेयरमैन नामित किया है. केन एक अनुभवी एफ-16 पायलट हैं और सक्रिय सेवा के साथ-साथ नेशनल गार्ड में भी कार्य कर चुके हैं. वे हाल ही में सीआईए में सैन्य मामलों के एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे.

हगसेथ की भूमिका और विवादित बयान

ब्राउन की बर्खास्तगी की अटकलें उस समय तेज हो गई थीं जब नए रक्षा सचिव पीट हगसेथ की पुष्टि के दौरान सीनेट सशस्त्र सेवा समिति की सुनवाई हुई थी. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे ब्राउन को हटाएंगे, तो उन्होंने कहा था, "हर वरिष्ठ अधिकारी की समीक्षा योग्यता, मानकों, घातकता और उन्हें दिए जाने वाले वैध आदेशों के प्रति प्रतिबद्धता के आधार पर की जाएगी."

हगसेथ ने पहले भी ब्राउन पर निशाना साधा था. उन्होंने नवंबर में एक पॉडकास्ट में कहा था, "सबसे पहले आपको ज्वाइंट चीफ्स के चेयरमैन को हटाना होगा." इसके अलावा, अपनी एक किताब में उन्होंने लिखा था कि ब्राउन को यह पद उनकी प्रतिभा के कारण मिला या उनकी त्वचा के रंग के कारण, इस पर संदेह बना रहेगा.

सीक्यू ब्राउन का करियर और संघर्ष

ब्राउन एक अनुभवी एफ-16 लड़ाकू पायलट हैं, जिनके पास 3,000 से अधिक उड़ान घंटे हैं. उन्होंने विभिन्न स्तरों पर कमान संभाली है और सैन्य सुधारों के लिए जाने जाते हैं. उनकी नियुक्ति को अमेरिकी सेना को मध्य पूर्व के संघर्षों से हटाकर चीन के साथ संभावित टकराव की तैयारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना गया था.

2020 में अमेरिकी वायुसेना के चीफ के रूप में उनकी पुष्टि से पहले, ब्राउन ने जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हत्या पर खुलकर बात की थी. उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपने करियर के दौरान नस्लीय भेदभाव से जूझने की बात कही थी. ब्राउन ने कहा था, "मैं सोच रहा हूं कि मेरे पास शायद ही कोई ऐसा मेंटर था जो मेरी तरह दिखता हो."

सीनेट ने उन्हें 98-0 के भारी बहुमत से मंजूरी दी थी. उनकी नियुक्ति के बाद, उनका नाम ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन के रूप में जनरल मार्क मिले के उत्तराधिकारी के रूप में उभरने लगा था. हालांकि, अब उनकी अचानक बर्खास्तगी ने अमेरिकी रक्षा जगत में एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.