लाहौर की एक अदालत ने शुक्रवार को गायक रबी पीरजादा (Rabi Peerzada) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. उन पर जंगली जानवरों को पालतू बनाकर रखने का आरोप है. द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को मॉडल टाउन अदालत में की गई, जिस दौरान न्यायाधीश ने गायक को अदालत के समन की अनदेखी करने के लिए फटकार लगाई.
रबी पीरजादा पर चार अजगर, एक मगरमच्छ और पार्लर में पालतू जानवरों के रूप में सांपों सहित अन्य जंगली जानवरों को रखने का आरोप है. पंजाब वन्यजीव संरक्षण एवं उद्यान विभाग ने इस महीने की शुरुआत में पीरजादा के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी.
वन्यजीव संरक्षण विभाग ने गायक पीरजादा के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई की है. इसके अनुसार मगरमच्छ, सांप, अजगर और अन्य सरीसृपों को अपने पास रखना प्रतिबंधित है. यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक का भारतीय पायलट को लेकर विवादित बयान, स्वरा भास्कर ने दिया मुंहतोड़ जवाब
यह मामला उस समय सामने आया, जब सोशल मीडिया पर साझा की गई पीरजादा की तस्वीरों और वीडियो को एक टीवी चैनल ने प्रसारित किया. इसके बाद अधिकारियों ने पीरजादा पर कानूनी कार्रवाई की योजना बनाई. अब अदालत ने पीरजादा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.