पाकिस्तानी पॉप सिंगर रबी पीरजादा (Rabi Peerzada) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पीरजादा ने कुछ दिनों पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तुलना जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर (Adolf Hitler) से की थी. जिसके वजह से वह काफी दिनों तक चर्चा में रहीं थीं, वहीं अब पीरजादा की कथित अंतरंग तस्वीरें और न्यूड वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो और अंतरंग तस्वीरों के वायरल होने के बाद ट्विटर पर लोगों ने अनुरोध किया है कि इन तस्वीरों और वीडियो को और आगे फॉरवर्ड ना करें.
इन तस्वीरों और वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स ट्विटर पर कयास लगा रहे हैं कि इस घटना के पीछे पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर (Asif Ghafoor) का हाथ है. ऐसा दावा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कुछ दिनों पहले आइटम सॉन्ग के खिलाफ बयान दिया था. आसिफ गफूर के बयान के बाद रबी पीरजादा ने उनकी जमकर आलोचना की थी. यह भी पढ़ें- जंगली जानवरों को पालतू बनाने पर गायक रबी पीरजादा के खिलाफ वारंट
बता दें कि रबी पीरजादा ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी. इस वीडियो में वह अजगर, मगरमच्छ और सांप के साथ नजर आ रही थीं. इस वीडियो में रबी पीरजादा ने खुद को 'कश्मीर की बेटी' बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को एडोल्फ हिटलर बताया था. इस दौरान पीरजादा ने 'आत्मघाती हमलावर' की वेशभूषा में अपनी कमर के उपर टाइमर बम भी लगा रखा था.