पाकिस्तान की साइको सिंगर रबी पीरजादा बनी फिदायीन हमलावर, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
पाकिस्तानी पॉप सिंगर रबी पीरजादा ( फोटो क्रेडिट- Twitter)

पाकिस्तानी पॉप सिंगर (Pakistani Pop Singer) रबी पीरजादा (Rabi Pirzada) अक्सर अपनी नौटंकियों के कारण सुर्खियां बटोरने की कोशिश करती रहती हैं. अनुच्छेद 370 के बाद भारत के खिलाफ पाकिस्तानी नेताओं के साथ ये मोहतरमा भी जहर उगलने में पीछे नहीं है. पाक के बिगड़ते हालत पर अपने पीएम को नसीहत न देकर भारत को डरा रही हैं. एक फिर रबी पीरजादा ने ट्वीट कर इसी तरह की हरकत की है. पॉप सिंगर रबी पीरजादा ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने एक जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं जिसमें बम लगा हुआ. उनका यह रूप एक फिदायीन हमलावर की तरह लग रहा है. इसके साथ ही पीएम मोदी के बारे में कुछ शब्द भी लिखें हैं. रबी परिजादा की यह तस्वीर वायरल हो रही है.

बता दें कि यह पहला मामला नहीं जब रबी पीरजादा ने सस्ती वाहवाही लुटी हो. इससे पहले उनपर मॉडल टाउन अदालत में की गई, जिस दौरान न्यायाधीश ने गायक को अदालत के समन की अनदेखी करने के लिए फटकार लगाई.चार अजगर, एक मगरमच्छ और पार्लर में पालतू जानवरों के रूप में सांपों सहित अन्य जंगली जानवरों को रखने का आरोप है. जिसके बाद पंजाब वन्यजीव संरक्षण एवं उद्यान विभाग ने पिछले महीने की शुरुआत में पीरजादा के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. उन्होंने खुद को कश्मीरी लड़की बताया था.

दरअसल इन जंगली जानवरों के साथ रबी परिजादा का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो बोल रही थी कि, मोदी, तुम कश्मीरियों को तंग कर रहे हो ना, ये देखो ये मैंने तुम्हारे लिए तैयार किया है। तो नरक में मरने के लिए तैयार हो जाओ. गौरतलब हो कि पाकिस्तान की इस रबी पीरजादा को बी ग्रेड की फिल्मों में काम करती हैं और पॉप सिंगर हैं.