Volcano Eruption in Japan Videos: इवो जीमा द्वीप पर ज्वालामुखी फटा, आसमान में उड़ती हुई राख का वीडियो वायरल
जापान में ज्वालामुखी विस्फोट (Photo: X)

जापान के इवो जिमा द्वीप पर एक ज्वालामुखी फिर से फट गया, जिससे राख और ज्वालामुखीय सामग्री आसमान में फैलने लगी. सोशल मीडिया पर ज्वालामुखी विस्फोट का एक वीडियो सामने आया है. इससे पहले, इवो जिमा द्वीप पर ज्वालामुखी का विस्फोट 9 नवंबर को देखा गया था. जब इवो जिमा के दक्षिणी तट से लगभग 1 किलोमीटर दूर स्थित एक अनाम समुद्र के नीचे ज्वालामुखी, जिसे जापान इओटो कहता है, में विस्फोट शुरू हुआ. यह भी पढ़ें: Volcano Eruption Video: इंडोनेशिया का माउंट मेरापी ज्वालामुखी फटा, 7 KM ऊपर छाया धुएं का गुबार, कई गांव राख से ढंके

देखें वीडियो: