इंटरनेट पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शॉप पर दो लड़कियां कुछ सामान लेने आयीं हैं, उन्होंने सिर पर हिजाब नहीं पहन रखा है. इस दौरान कोई शख्स उन्हें शायद हिजाब को लेकर सवाल करता नज़र आ रहा है. जिसके बाद गुस्से में शख्स उन दोनों के सिर पर दही उड़ेल देता है. शख्स ऐसा सिर न ढंकने पर उन्हें सजा देने के लिए ऐसा करता है. जबकि महिलाओं और पुरुषों का एक बड़ा हिस्सा हिजाब नियमों को सख्ती से लागू करने का विरोध कर रहा है, जो अब सरकार विरोधी प्रदर्शनों में बदल गया है, आम लोग अब उन महिलाओं से घृणा करते हुए देखे जा रहे हैं जो पितृसत्तात्मक नियम (Patriarchal Rules) के आगे झुकना नहीं चाहती हैं. यह भी पढ़ें: Iran Viral Video: डांस करने पर कपल को 10 साल की जेल, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
ईरानी महिलाओं पर बाल न ढकने पर उन पर हिजाब नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर लिया जाता है. हिरासत में एक युवती की मौत के बाद कई लोग अनिवार्य ड्रेस कोड का विरोध कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक पुरुष स्टाफ सदस्य संदिग्ध को स्टोर से हटा रहा है.
देखें वीडियो:
You may have seen this video of a man in a corner shop in Iran pouring yoghurt over the heads of two women who weren't covering their hair.
The man has been arrested for "disturbing public order" & the two women have been detained for showing their hair.pic.twitter.com/GX89hL6dZo
— Kian Sharifi (@KianSharifi) April 1, 2023
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिजान न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सार्वजनिक रूप से हिजाब न पहनने पर महिला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के बाद अब महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. ईरानी अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. शनिवार को ईरानी अधिकारियों ने फिर से अपना रुख दोहराया और कहा कि हिजाब पहनना अनिवार्य है.