Iran Viral Video: डांस करने पर कपल को 10 साल की जेल, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Iran Viral Video (Photo: Twitter)

ईरान (Iran) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सड़क पर डांस करने के कारण युवा जोड़े को 10 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई गई है. ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) में फ्रीडम स्क्वायर पर स्ट्रीट डांस करने वाले कपल ने अपना वीडियो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसके बाद ईरान की सरकार ने नाराजगी जताते हुए इस जोड़े को गिरफ्तार कर लिया. Iranian Soldier Beats Woman: तेहरान में सरेआम महिला पर टूट पड़ा सिपाही, सड़क पर ही बरसाए लात-घूसें (Video) 

सोशल मीडिया पर यह डांस वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आको कुछ भी आप्पतिजनक नहीं लगेगा बल्कि यह आपको प्यार भरा एक खूबसूरत वीडियो लगेगा.

यहां देखें कपल का डांस वीडियो 

इस वीडियो में अस्तियाज हघीघी (21) अपने 22 वर्षीय युवक अमीर मोहमद अमीरी के डांस करती हुई दिख रही हैं. ईरान की कोर्ट ने उन्हें पब्लिक प्लेस में डांस करने, वेश्यावृत्ति को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय सुरक्षा को बाधित करने का गुनहगार माना है. जिसके बाद दोनों को 10 साल 6 माह की जेल की सजा सुनाई गई.