ट्रंप का भारत को बड़ा झटका, 2 मई के बाद ईरान से तेल खरीदने पर लगेगा अमेरिकी बैन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फैसला लिया है कि भारत समेत पांच प्रमुख देशों को अब ईरान से तेल आयात करने की छूट नहीं मिलेगी। यह जानकारी सोमवार को व्हाइट हाउस की ओर से दी गई। व्हाइट हाउस ने कहा कि ईरान से तेल आयात पर प्रतिबंध में चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और तुर्की को मिल रही छूट को अब आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। गौरतलब है कि छूट की समय-सीमा दो मई को समाप्त हो रही है।

अमेरिका के इस फैसले का मकसद ईरान को उसके राजस्व के मुख्य स्रोत पर रोक लगाना है। अमेरिका ने नवंबर में ईरान से तेल आयात पर दोबारा प्रतिबंध लगा दिया। यह फैसला ईरान और दुनिया की छह शक्तियों के बीच परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने के ट्रंप के निर्णय के बाद लिया गया। यह भी पढ़े-अमेरिका: ईरान से तेल आयात करने के लिए पांच देशों पर प्रतिबंध की तैयारी में ट्रंप प्रशासन

हालांकि वाशिंगटन ने ईरान से तेल खरीदने वाले आठ प्रमुख देशों को इस प्रतिबंध में छूट प्रदान करते हुए उन्हें छह महीने तक ईरान से तेल आयात जारी रखने को कहा। इन देशों में चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान, तुर्की, इटली और यूनान शामिल हैं।

ईरान से तेल निर्यात पर प्रतिबंध से उसकी अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ा है और उसकी मुद्रा का मूल्य रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है।