न्यूयॉर्क: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका इस्लामाबाद से अपेक्षा करता है कि वह ‘‘राज्येतर तत्वों’’ की भूमिका खत्म करने के लिए कदम उठाए. विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. दक्षिण एवं मध्य एशिया क्षेत्र ब्यूरो की प्रधान उप सहायक सचिव एलिस वेल्स ने दक्षिण एवं मध्य एशिया क्षेत्र में अमेरिकी प्राथमिकताओं के बारे में शुक्रवार को पत्रकारों को बताते हुए पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के बयान का हवाला दिया कि उनके देश में राज्येतर तत्वों और चरमपंथी समूहों की कोई भूमिका नहीं है.
भारत-पाकिस्तान संबंधों पर एक सवाल के जवाब में वेल्स ने कहा कि उनके बीच कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिनसे क्षेत्रीय स्थिरता प्रभावित होती है. उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे मानते हैं और हम सरकारों के बीच वार्ता के किसी भी ऐसे प्रयास का समर्थन करते हैं जिससे ज्यादा स्थिरता कायम हो और तनाव में कमी आए.
यह भी पढ़े: क्या भारतीय सेना ने फिर की पकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक?
लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कर दिया है कि हम पाकिस्तान से अपेक्षा करते हैं और हमारी आकांक्षाएं ज्यादा हैं कि वह राज्येतर तत्वों की भूमिका खत्म करने के लिए कदम उठाए.’’