अमेरिकी विदेश मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी क्लार्क कूपर अगले सप्ताह आएंगे भारत दौरे पर
अमेरिका (Photo Credit- Twitter)

न्यूयार्क : अमेरिकी विदेश मंत्रालय में राजनीति व सैन्य मामलों के सहायक मंत्री क्लार्क कूपर अगले सप्ताह भारत दौरे पर आ रहे हैं. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार, वह रक्षा मामलों में प्रमुख साझेदार के तौर पर भारत की भूमिका पर बातचीत करेंगे. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि वह सिंगापुर में एशिया के रक्षा मामलों के नेताओं की एक प्रमुख बैठक शांगरी-ला- डॉयलॉग में हिस्सा लेने के बाद भारत पहुंचेंगे.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के अगले महीने भारत आने की संभावना है जिससे पहले कूपर का यह दौरा हो रहा है. भारत में नए मंत्रिमंडल का गठन होने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ-ग्रहण होने के कारण सिंगापुर की वार्ता में मंत्री स्तर पर भारत की ओर से किसी ने प्रतिनिधित्व नहीं किया.

यह भी पढ़ें : अमेरिका को हुआवेई पर शक, चीनी सरकार के साथ साझा कर रही है जानकारियां : माइक पोम्पिओ

लिहाजा, कूपर के नई दिल्ली का दौरा करने से उनको लोकसभा चुनाव की हालिया जीत के बाद भारत के नेताओं से बातचीत करने का अवसर मिलेगा. विदेश विभाग ने कहा कि कूपर यहां रक्षा सहयोग और शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बातचीत करेंगे. मंत्रालय ने बताया कि 2008 में भारत क साथ रक्षा संबंधी व्यापार शून्य था जो अब बढ़कर 15 अरब डॉलर हो गया है.