अमेरिका (United States) ने चीन (China) पर वाणिज्यिक प्रतिबंध लगाने के बाद अब उसके अधिकारियों के वीजा (Visa) पर रोक लगा दी है. अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) ने कहा कि चीन सरकार ने शिंजियांग (Xinjiang) प्रांत में उइगर, कजाख और किर्ग अल्पसंख्यक मुस्लिमों पर कड़े नियंत्रण की कोशिशें की हैं. उन्होंने कहा कि ये वीजा प्रतिबंध चीन सरकार (Chinese Government) और कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) के अधिकारियों पर है, जो उइगर (Uyghur), कजाख और किर्ग समेत चीन में रहने वाले तमाम मुस्लिमों पर कठोर नियंत्रण के लिए जिम्मेदार हैं.
माइक पोम्पिओ ने कहा कि अमेरिका चीन से अपील करता है कि वह शिंजियांग में दमन के अपने अभियान को तत्काल बंद करे. इससे पहले अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने चीन के अशांत शिंजियांग क्षेत्र में उइगर मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों (Minorities) को निशाना बनाने व उनके साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में चीन की 28 संस्थाओं को सोमवार को काली सूची में डाला दिया था. यह भी पढ़ें- चीन के लिए बड़ा झटका, मुस्लिमों के शोषण पर अमेरिका ने 28 संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट में डाला.
US Secretary of State: I am announcing, visa restrictions on Chinese govt&Communist Party officials who are believed to be responsible for, or complicit in, detention or abuse of Uighurs, Kazakhs, or other members of Muslim minority groups in Xinjiang, China. https://t.co/EICx1cTeVJ
— ANI (@ANI) October 9, 2019
अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रोस ने इस फैसले की घोषणा की थी. इससे ये संस्थाएं अब अमेरिकी सामान नहीं खरीद पाएंगी.