US Presidential Election 2020: अमेरिका में आज राष्ट्रपति के साथ ही उप राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) चुनाव मैदान में हैं. कमला का भारत से पुराना रिश्ता रहा है. इसलिए तमिलनाडु (Tamil Nadu) के थिरुवरुर ज़िले के उनके पैत्रिक गांव थुलसेंद्रपुरम (Thulasendrapuram) में उनके जीत के लिए मंदिर में पूजा अर्चन की गई. पूजा अर्चना में महिलाओं के साथ ही पुरुष समेत बच्चे भी मंदिर में प्रार्थना करते दिखे.
वहीं जीत के लिए उनके गांव में बड़े- बड़े पोस्टर भी लगाए गए हैं. पोस्टर में तमिल भाषा में कहा गया, थुलसेंद्रपुरम से अमेरिका तक मूल निवासी कमला हैरिस जो अमेरिकी उम्मीदवार हैं, हम उनकी शानदार जीत की कामना करते हैं. कमला हैरिस के गांव के लोगों का कहना है कि वे चाहते हैं कि उन्हें इस चुनाव में जीत मिले ताकि वे अमेरिका के साथ ही भारत का भी नाम रोशन कर सके क्योंकि उनका भारत से भी रिश्ता है. यह भी पढ़े: US Presidential Election 2020: एक हजार से अधिक प्रख्यात भारतवंशी ने दिया बाइडेन-हैरिस को समर्थन
Tamil Nadu: Special prayers offered at a temple at the native village of US Democratic vice presidential nominee Kamala Harris in Tiruvarur district wishing success for her in the upcoming US Presidential polls.
"We want her to win the polls, we're praying for her," says a local pic.twitter.com/5F4wMpNW2b
— ANI (@ANI) November 3, 2020.
जीत के लिए पोस्टर भी लगे:
Tamil Nadu: Posters showing support for US vice-presidential candidate Kamala Harris put up in her native village Thulasendrapuram
Harris is the running mate of US Democratic presidential nominee Joe Biden in #USElections2020 pic.twitter.com/O1y8Trjwly
— ANI (@ANI) November 3, 2020
अमेरिका में होने वाले चुनाव में इस बार राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिये रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से जो बिडेन उम्मीदवार हैं. वहीं उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिये रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार माइक पेंस का सामना डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से है. दोनों के बीच बाताया जा रहा है कि कांटें की टक्कर बताई जा रही हैं.
गौरतलब हो कि कमला हैरिस के पिता जमैका थे और उनकी माता एक भारतीय थी. जिनका नाम श्यामला गोपालन हैं. वह साल 1960 में चेन्नई से अमेरिका चली गई थीं और वहीं बस गईं. हैरिस महज सात वर्ष की थीं जब हैरिस की मां और पिता डोनाल्ड हैरिस का तलाक हो गया था. कानूनी लड़ाई के बाद हैरिस की जिम्मेदारी मां को मिली.