राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पद संभालते ही लिया बड़ा फैसला, पेरिस जलवायु समझौते में US को किया शामिल
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (File Photo)

न्यूयॉर्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने पदभार ग्रहण करते ही पेरिस जलवायु समझौते में शामिल होने का आदेश जारी कर दिया है. ज्ञात हो कि पेरिस जलवायु समझौते से ट्रंप प्रशसान ने अमेरिका को अलग कर लिया था. जिसके बाद तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दुनियाभर में खूब आलोचना हुई थी. अमेरिका: जो बाइडेन प्रशासन में अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी कामयाब होने की है संभावना

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जलवायु परिवर्तन से सबंधित पेरिस समझौते से फिर से जुड़ने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से पहले ही बाइडन ने संकल्प लिया था कि वह राष्ट्रपति के रूप कार्यभार संभालने के पहले ही दिन अमेरिका को पेरिस जलवायु समझौते में फिर से शामिल करेंगे.

वैश्विक तापमान कम करने के उद्देश्य से हुए ऐतिहासिक समझौते को पांच साल पूरे हो चुके है. बीते दिसंबर महीने में बाइडन ने कहा, ‘‘अमेरिका बतौर राष्ट्रपति मेरे कार्यकाल में पेरिस समझौते में फिर से शामिल होगा और मैं दुनिया के अपने समकक्षों के साथ तत्काल काम करना शुरू कर दूंगा जिसमें मेरे कार्यकाल के पहले 100 दिन के अंदर बड़ी महाशक्तियों के नेताओं के साथ जलवायु शिखरवार्ता का आयोजन करना शामिल है.’’

अमेरिका ने 2015 के जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते से बीते साल चार नवंबर को औपचारिक रूप से समर्थन वापस ले लिया था. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2017 में इस फैसले की घोषणा की थी. ट्रंप ने बार-बार समझौते की आलोचना करते हुए इसे आर्थिक रूप से नुकसानदेह बताया था और दावा किया था कि इससे 2025 तक देश को 25 लाख नौकरियों का नुकसान उठाना पड़ सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि इससे उत्सर्जन करने वाले चीन और भारत जैसे अन्य बड़े देशों को फ्री पास मिल गया है. भारत भी पेरिस जलवायु समझौते का हिस्सा है. (एजेंसी इनपुट के साथ)