वॉशिंगटन:- जो बाइडेन (Joe Biden) अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में आज शपथ ग्रहण करेंगे. जो बाइडेन के साथ कमला हैरिस (Kamala Harris) भी उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. जो बाइडेन और कमला हैरिस दोनों को भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शपथ दिलाई जाएगी. चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स जो बाइडेन को शपथ दिलाएंगे. इस दौरान किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. वॉशिंगटन डीसी में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नेशनल गार्ड्स के करीब 25 हजार जवान यहां तैनात किए गए हैं. इस दौरान इसका सीधा लाइव टेलीकास्ट अमेरिकी टीवी पर किया जाएगा. जिसे वहां की जनता लाइव देख सकेंगे. जो बाइडेन अमेरिकी संसद भवन के वेस्ट फ्रंट को पद की शपथ लेंगे.
बता दें कि अमेरिका के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब कोई 78 साल का राष्ट्रपति शपथ लेगा. वहीं, जो बाइडेन जैसे ही राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे उसी समय संबोधित करेंगे. जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में इस बार ज्यादा मेहमान नहीं होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक 200 गेस्ट इस बार होंगे. इससे पहले 2 लाख टिकट दिया जाता था. लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस बार संख्या कम होंगी. Kolam Rangoli Drawings for Joe Biden-Kamala Harris: भारतीय रंगोली से सजेगा जो बाइडेन और कमला हैरिस का शपथ ग्रहण समारोह.
जो बाइडेन के सामने राष्ट्रपति बनने के सबसे बड़ी चुनौती होगी कि महामारी, अर्थव्यवस्था के संकट, नस्ली बराबरी को सुनिश्चित करना और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों मजबूत काम करना होगा. इस बार के राष्ट्रपति चुनाव के बाद अमेरिका में कई उलटफेर देखा गया. इस बार के चुनाव के बाद अमेरिकी कैपिटल हिल पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हिंसक हमला किया और अब ट्रंप पर अमेरिका की हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने उन पर दूसरी बार महाभियोग लगा दिया है.