अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में नहीं है अब COVID19 के लक्षण, अस्पताल से किए गए डिस्चार्ज: चिकित्सक
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit-IANS)

वॉशिंगटन, 8 अक्टूबर: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के डॉक्टर ने कहा है कि पिछले 24 घंटे से उनमें कोविड-19 (COVID19) के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं और बीते लगभग चार दिनों से उन्हें बुखार भी नहीं है. ट्रंप के डॉक्टर सीन कॉनले ने यह भी कहा कि शुक्रवार को अस्पताल ले जाने के बाद से उन्हें किसी पूरक ऑक्सीजन की भी जरूरत नहीं पड़ी थी. राष्ट्रपति सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए.

बुधवार को व्हाइट हाउस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ट्रंप ने खुद ऐसा कहा है कि वह काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. बाद में ब्रीफिंग्स के लिए उन्होंने ओवल ऑफिस में भी अपनी वापसी की.

यह भी पढ़ें: Trump Returns To White House: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप COVID-19 के इलाज के बाद अस्पताल से वापिस व्हाइट हाउस पहुंचे, फौरन हटाया मास्क

टीवी पर प्रसारित होने वाले उप राष्ट्रपति के डिबेट की खबर से पहले बुधवार को ट्रंप के सेहत से संबंधित यह जानकारी मिली. इस दिन माइक पेंस और कमला हैरिस के बीच हुए इस डिबेट का इंतजार काफी लंबे समय से था.