अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में आने वाले तूफान के कारण पोलैंड का दौरा किया रद्द
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits- IANS)

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि वह जल्द ही फ्लोरिडा में दस्तक देने वाले तूफान डोरियन के कारण पोलैंड की अपनी प्रस्तावित यात्रा को रद्द कर रहे हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में गुरुवार दोपहर घोषणा की कि उनकी जगह उपराष्ट्रपति माइक पेंस पोलैंड के दौरे पर जाएंगे.

ट्रंप द्वितीय विश्व युद्ध (Second World War) की याद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इस सप्ताह के अंत में पोलैंड (Poland) जाने वाले थे.

यह भी पढ़ें : इमरान खान के मंत्री शेख रशीद अहमद का बौखलाहट में एक और बयान, कहा- कश्मीर मुद्दे को लेकर डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को दे रहे हैं धोखा

अमेरिका के 'नेशनल हरिकेन सेंटर' (National Hurricane Center) के पूर्वानुमान के अनुसार, प्यूटरे रिको में दस्तक देने के बाद तूफान डोरियन के तीन दिनों के भीतर 'श्रेणी-4' में बदलने और फ्लोरिडा के पूर्वी तट पर पहुंचने की उम्मीद है.