Alaska Earthquake Shocking Video: अमेरिका के अलास्का में गुरुवार देर रात 7.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. झटके इतने तेज थे कि लोग डर से चीखते-चिल्लाते घरों से बाहर निकल आए. कई डरे-सहमे लोगों के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि इमारतें हिल रही हैं और लोग अफरा-तफरी में भागते नजर आ रहे हैं.
भारतीय समयानुसार यह भूकंप रात 2 बजकर 7 मिनट पर आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अलास्का प्रायद्वीप के पोपोफ़ द्वीप के पास जमीन से 36 किलोमीटर भीतर था. भूकंप के तुरंत बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई. यह भी पढ़े: Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके
अलास्का में भूकंप के तेज झटके
BIG BREAKING 🚨🚨🚨🚨🚨
7.3 Magnitude Earthquake Hits US' Alaska,
Tsunami Warning Issued
House, cars violently shake during Alaska earthquake pic.twitter.com/MNBZavsYSB
— Nandini Chaar (@ndccomputers) July 17, 2025
सुनामी की चेतावनी जारी
USGS और अन्य अमेरिकी एजेंसियों के अनुसार, भूकंप के बाद अलास्का के कुछ तटीय हिस्सों में सुनामी की संभावना जताई गई है. लोगों से कहा गया है कि वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर चले जाएं, और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें.
हरियाणा के रोहतक में 3.3 तीव्रता का भूकंप
वहीं हरियाणा के रोहतक शहर में बुधवार देर रात 12:46 बजे 3.3 तीव्रता का भूकंप आया, भूकंप का केंद्र रोहतक शहर से मात्र 17 किलोमीटर पूर्व में, धरती की 10 किलोमीटर गहराई में था. आसपास के खेरी, सांपला और खरखौदा जैसे कस्बों के निवासियों ने 2 से 5 सेकंड तक तेज कंपन महसूस किया.
भूकंप से कैसे बचें?
- भूकंप के दौरान घर के अंदर हैं तो किसी मजबूत मेज या फर्नीचर के नीचे छिपें
- दीवारों, खिड़कियों, शीशों और भारी वस्तुओं से दूर रहें
- जब तक झटके बंद न हों, तब तक वहीं रहें
- अगर आप घर के बाहर हैं तो खुले स्थान पर रहें, इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें.
- किसी वाहन के अंदर हैं तो वहीं रुकें जब तक झटके बंद न हो जाएं.













QuickLY