अमेरिका के नेवादा में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से जंगल में आ लग गई. माउंटेन रोज में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 80 एकड़ क्षेत्र जलकर खाक हो गया. इंटर स्टेट इंसिडेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम 'इनकीवेब' के मुताबिक, सोमवार सुबह तक आग 80 एकड़ क्षेत्र में फैल गई. यह आग रविवार को एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से लगी.
आग बुझाने में 160 लोग लगे हुए हैं. चार हेलीकॉप्टर, दो स्कूपर्स, चार एयर टैंकर्स और दो सिंगल इंजन टैंकर्स आग बुझाने में दमकलकर्मियों की मदद कर रहे हैं.
सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में पास की ताहो झील से पानी लाकर आग बुझाते एयर टैंकर्स को देखा जा सकता है.