अमेरिकी सांसद जो विल्सन ने आर्टिकल 370 का किया समर्थन, कहा- इससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी, भेदभाव खत्म होगा
अमेरिका का तिरंगा (Photo Credits: Pixabay)

वाशिंगटन: अमेरिका के प्रभावशाली सांसद जो विल्सन (Jo Wilson) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) का विशेष दर्जा खत्म करने के भारत सरकार का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आर्थिक विकास को गति देने, भ्रष्टाचार से लड़ने और जातीय एवं धार्मिक भेदभाव खत्म करने की कोशिश को समर्थन देने के लिए है.

उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को सरकार ने अनुच्छेद-370 (Article 370) के आधिकतर प्रावधानों को निरस्त करते हुए जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया और प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था.

यह भी पढ़ें: भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी सांसदों संग बैठक की रद्द, ट्वीट के जरिए दी जानकारी

अमेरिकी सांसद ने हाउस ऑफ रिप्रजंटेटिव (House of Representative) में गुरुवार को कहा कि भारतीय संसद ने कई पार्टियों के सहयोग से प्रधानमंत्री की आर्थिक विकास को गति देने, भ्रष्टाचार से लड़ने और लैंगिक तथा जातीय और धार्मिक भेदभाव को समाप्त करने की कोशिश को समर्थन देने का फैसला किया.’’