Two Ships Blasts in Red Sea: लाल सागर में अमेरिकी सेना की बड़ी कार्रवाई, हूती विद्रोहियों के 2 जहाजों को किया नष्ट

Two Ships Blasts in Red Sea: अमेरिकी सेना ने बीते मंगलवार को लाल सागर में बड़ी कार्रवाई की. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यूएस आर्मी ने 24 घंटे में हूती विद्रोहियों के 2 जहाजों को नष्ट कर दिया है. दरअसल, ईरान समर्थित हूती उग्रवादियों ने इजरायल और हमास के बीच युद्ध में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए नवंबर 2023 से यमन के निकट अंतर्राष्ट्रीय जहाजों पर हमले शुरू कर दिए हैं. इन हमलों के कारण अमेरिका और ब्रिटेन ने जवाबी हमले किए हैं. इससे वैश्विक व्यापार में बाधा उत्पन्न हो गई है. क्योंकि जहाज मालिकों ने अपने जहाजों का मार्ग बदलकर लाल सागर और स्वेज नहर से हटाकर अफ्रीका के दक्षिणी सिरे के आसपास के लम्बे मार्ग से भेजना शुरू कर दिया है.

यमन के समुद्री सुरक्षा एजेंसियों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि 13 अगस्त को यमन के तट के निकट लाल सागर में दो कच्चे तेल के टैंकर जहाजों पर हमला हुआ, हालांकि किसी भी जहाज को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये  भी पढें: US Statement on Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में विद्रोह के पीछे हमारा हाथ नहीं! अमेरिका ने शेख हसीना के आरोप को बताया झूठा

लाल सागर में अमेरिकी सेना की बड़ी कार्रवाई

समुद्री सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि लाइबेरिया के झंडे वाले डेल्टा अटलांटिका और पनामा के झंडे वाले ऑन फीनिक्स नामक दो जहाजों पर हमला किया गया. यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स (UKMTO) और ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा फर्म एम्ब्रे ने बताया कि जहाज के निकट दो विस्फोट भी हुए. हालांकि, दोनों घटनाओं में जहाज और चालक दल सुरक्षित हैं तथा अपने अगले बंदरगाह की ओर बढ़ रहे हैं. वहीं, लाल सागर और अदन की खाड़ी के संयुक्त समुद्री सूचना केंद्र (JMIC) ने कहा कि इससे पहले भी जहाज पर कई बार हमले का प्रयास किया गया था.