बोस्टन: गैस पाइपलाइन में 70 जगहों पर धमाके, 10 लोग घायल, सैकड़ों लोगों को निकाला गया
घटना के बाद इलाकों को खाली करा लिया गया. ( Photo Credit: twitter )

अमेरिकी के बोस्टन शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नेचुरल गैस की पाइपलाइन टूटने से दर्जनों धमाके हुए हैं. इस धमाके की चपेट में आने से तकरीबन 10 लोग जख्मी हो गए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं खबरों की माने तो मैसाचुसेट्स स्टेट पुलिस ने जानकारी दी है कि तकरीबन 70 जगहों पर आग और धमाकों की जानकारी मिली है. वहीं इस घटना के बाद सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला गया.

वहीं इस लॉरेंस, एंडोवर और नॉर्थ एंडोवर इलाके में हुए इस हादसे के बाद आग बुझाने के लिए फायरब्रिगेड के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. एहतियात के तौर पर धमाको को रोकने के लिए इलाके की बिजली काट दी गई. इस हादसे के बाद माना जा रहा है धमाको के पीछे पाइपलाइन में ज्यादा दबाव बनना हो सकता है.

इस घटना के बाद पूरे इलाके में धुआं-धुआं हो गया है. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और बचाव कार्य जारी है. ख़बर है. लॉरेंस, एंडोवर और उत्तरी एंडोवर कस्बों को गैस की दुर्गंध ने चपेट में ले रखा है. बता दें कि प्राकृतिक गैस की लाइनों को अपग्रेड करने का काम कर रही है. जिसके कारण हादसा होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने उन घरों को खाली करने का निर्देश दिया है जहां कोलंबिया गैस कंपनी की गैस सप्लाई होती है.